16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाबोधि मंदिर को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, कांवरियों की भीड़ को लेकर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

Mahabodhi Mandir: सावन का महीना शुरू होते ही बोधगया के महाबोधि मंदिर और गया के विष्णुपद मंदिर में कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. पवित्र सावन का महीना कल (11 जुलाई) से शुरू हो रहा है. इस दौरान कांवरियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

Mahabodhi Mandir: पवित्र सावन का महीना कल (11 जुलाई) से शुरू होने वाला है. सावन का महीना शुरू होते ही बोधगया के महाबोधि मंदिर और गया के विष्णुपद मंदिर में कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इन दोनों मंदिरों में पूजा-दर्शन के लिए आने वाले कांवरिये ज्यादातर गया से सटे हुए जिले से आते हैं.

आस-पास के जिलों से जुटती है भीड़

जिनमें सासाराम, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा व झारखंड के चतरा, पलामू समेत कई जिले आते हैं. इस दौरान इन दोनों मंदिरों में कांवरियों की भीड़ जुटती है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महाबोधि मंदिर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एजेंसी इसको लेकर सतर्क है कि भीड़ का फायदा उठाकर कांवरियों के भेष में कोई महाबोधि मंदिर को क्षति ना पहुंचा सके. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

सावधानी बरतने का निर्देश

गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि सावन के महीने में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए गया जिले के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इसको लेकर हमलोग पहले से ही अलर्ट पर हैं लेकिन सावन में यहां जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे विष्णुपद मंदिर हो या महाबोधि मंदिर, सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इन मंदिरों को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महोबाधि मंदिर को लेकर पुलिस सतर्क

बता दें कि महाबोधि मंदिर हर बार आतंकियों के निशाने पर है. आतंकी पहले भी महाबोधि मंदिर में बम ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले महाबोधि मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं को सौंपने को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गया पुलिस द्वारा महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेले में नहीं होगी कोई परेशानी, इस एप से होगा हर समस्या का समाधान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel