बाराचट्ट.
प्रेम प्रसंग के मामले में मोहनपुर पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जयपुर गांव का करण कुमार एक किशोरी को भगा ले जाने मामले में आरोपित था. जिसे गिरफ्तार किया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इधर, मोहनपुर पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले में फरार एक किशोरी को भी बरामद कर लिया है. आवश्यक पूछताछ के बाद उसे उसका बयान न्यायालय में दर्ज कराने के लिए भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है