गया/बोधगया. जिले में पहली मर्तबा ऐसा हुआ है कि एक ही रात में अपराधियों ने कार के पांच-पांच शोरूम को बारी-बारी से निशाना बनाया और सीरियल वाइज एक के बाद एक शाेरूम में लूटपाट व चोरी करते चले गये. बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की देर रात गया शहर व बोधगया इलाके में मुख्य सड़क पर स्थित कार के पांच शोरूम में घुस कर कहीं हथियार के बल पर सुरक्षागार्ड को बंधक बना कर लूटपाट की, तो कहीं तिजोरी उठा कर ले भागे. यह घटना गया-डोभी रोड में एयरपोर्ट से लेकर मटिहानी तक स्थित कार से पांच शोरूम में हुई. घटना गया एयरपोर्ट के सामने स्थित मारुति सुजुकी एरिना शाेरूम, बोधगया थाना क्षेत्र के स्थित कारलो नेक्सा शोरूम, कारलो शाेरूम व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित बुद्धा टोयटा शोरूम में हुई. साथ ही अपराधियों ने बोधगया थाना क्षेत्र के एसटीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास स्थित केया कार शोरूम में भी चोरी व लूटपाट करने की नीयत से घुसने का प्रयास किया. लेकिन, वहां सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से अपराधी अपने मंसूबे पर सफल नहीं हो सके. हालांकि, रविवार की सुबह घटना की जानकारी पाते ही अपने-अपने क्षेत्र के तीनों थानाध्यक्ष यानी मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और चोरी हुए सभी शोरूमों का जायजा लिया. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही एफएसएल, डॉग स्कायड व टेक्निकल सेल की टीम भी वहां पहुंची और घंटों जायजा लिया.
देर रात 12 से सुबह 05:20 बजे तक दिया घटनाओं को दिया अंजाम
शनिवार की देर रात अपराधियों ने जिस प्रकार से कार के शाेरूमों को निशाना बनाया है, ऐसी घटना जिले में हाल के वर्षों में नहीं हुई. फिल्मी स्टाइल से चोरों ने बारी-बारी से शोरूम में प्रवेश किया और कहीं लूटपाट तो कहीं चोरी की. घटना की जानकारी पाते ही सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल भी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की तो सीसीटीवी से पता चला कि सबसे पहले अपराधियों का गिरोह एयरपोर्ट के सामने स्थित मारुति एरिना में रविवार की देर रात करीब 12 बजे घुसा. उस वक्त अपराधियों की संख्या चार दिखायी दी. वहां करीब एक लाख रुपये की चोरी करने के बाद देर रात 01:18 बजे सभी अपराधी वहां से निकले और फिर उसी रोड में बोधगया की ओर एसटीएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास स्थित केया कार के शोरूम में घुसने का प्रयास किया. लेकिन, वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने चोरों की गतिविधि से संबंधित आवाज सुन शो मचाया, तो वहां से सभी अपराधी भाग निकले. तब उनका गिरोह देर रात करीब 03:08 बजे बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास स्थित कारलो नेक्सा में एक खिड़की को उखाड़ कर घुसा. वहां शोरूम में रखे तीन लाख 97 हजार रुपये की और देर रात करीब 03:40 बजे निकल गये. वहां से अपराधियों का गिरोह 04:05 बजे कारलो एरिना में घुसा. लेकिन, वहां से उन्हें सिर्फ 1500 रुपये हाथ लगे और 04:15 बजे वहां से निकल गये. इसके बाद अपराधियों का गिरोह डोभी रोड में मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित बुद्धा टोयटा में 04:50 बजे घुसा और वहां एक तिरोजी को उठा कर ले भागे. उस तिजोरी में करीब एक लाख 15 हजार रुपये की चोरी की. करीब आधा घंटा तक बुद्धा टोयटा में उत्पात मचाने के बाद अपराधियों को गिरोह 05:20 बजे सुबह निकला और बेखौफ होकर अपने गतंव्य स्थान की ओर भाग निकला.
एसएसपी ने बनायी विशेष टीम
इधर, एक ही रात में पांच-पांच कार के शोरूम में लूट व चोरी की घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया और उक्त कांड के खुलासे को लेकर सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में जिलास्तरीय विशेष टीम का गठन किया. एसएसपी ने बताया है कि जहां-जहां शोरूम में घटना हुई है, वहां-वहां एफएसएल, डॉग स्क्वाड व टेक्निकल सेल की टीम को भेजा गया है. विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर, इस मामले को देखते हुए सिटी एसपी ने डायल 112 की पुलिस व गश्ती दल की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है