परैया. थाना क्षेत्र के महमदा गांव से पूरब 200 मीटर दूर बधार स्थित कुएं से एक वृद्ध का शव रविवार की सुबह बरामद हुआ. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुएं से दुर्गंध आने की स्थिति में जब सभी ने देखा तो उसमें एक शव दिखा. इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गयी. सूचना के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में शव को कुएं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान चेरकी थाना क्षेत्र के डीरावां निवासी 60 वर्षीय कईल यादव के रूप में हुई है. गांव से मजदूरी करने प्रतिदिन पड़ोस के गांव में जाते थे. लौटने के क्रम में दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि शव की पहचान कपड़े से परिजनों ने की. बुधवार सुबह मजदूरी करने निकले वृद्ध घर लौट कर वापस नहीं आये. तीन दिनों के उपरांत शव बरामद हुआ है. इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है