डोभी. बजौरा पंचायत में कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान शामिल हुए. चौपाल में विभाग के अधिकारियों ने किसानों को रबी फसल की उन्नत खेती से जुड़ी तकनीक और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी. तकनीकी प्रबंधक सुबोध कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि रबी मौसम में उच्च उत्पादन के लिए बीज उपचार अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बीज बोने से पहले उसका उपचार अवश्य करें तथा उर्वरकों का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें. साथ ही उन्होंने मिट्टी की जांच कर उसे उपयुक्त पोषक तत्वों से समृद्ध बनाने की सलाह भी दी. मौके पर सहायक अभिजीत कुमार, किसान सलाहकार शैलेंद्र कुमार, मुनी यादव, जगदेव साव, सुदीप यादव सहित अनेक किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

