12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नेतृत्व में दृष्टिकोण का महत्व काफी अहम : सहाय

Gaya News : आइआइएम बोधगया ने अपने वार्षिक लीडरशिप सम्मेलन नेतृत्व का समापन कर दिया. यह सम्मेलन बिहार में एक अनोखा नेतृत्व संबंधित कार्यक्रम रहा.

बोधगया़ आइआइएम बोधगया ने अपने वार्षिक लीडरशिप सम्मेलन नेतृत्व का समापन कर दिया. यह सम्मेलन बिहार में एक अनोखा नेतृत्व संबंधित कार्यक्रम रहा, जो समकालीन लीडरशिप और इसकी विकसित गतिशीलता पर चर्चा के लिए विभिन्न पदाधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों व कंटेंट क्रिएटर्स को एक साथ लाया. इसने लीडर्स द्वारा अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही उनके मार्गदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया. इस आयोजन में दो मुख्य भाषण और दो पैनल चर्चाएं रहीं, जो नेतृत्व, नवाचार और डिजिटल रचनाकारों की अर्थव्यवस्था पर केंद्रित थी. आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नेतृत्व में दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एक प्रबंधक और एक नेतृत्वकर्ता के बीच महत्वपूर्ण अंतर भविष्य की कल्पना करने की उनकी क्षमता में निहित है. छात्रों को अपने उद्देश्य को प्रतिबिंबित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने व्यक्तिगत मूल्यों, विरासत और लीडरशिप के व्यापक प्रभाव पर विचार उत्तेजक प्रश्न प्रस्तुत किये. इसके बाद मीडिया व पीआर कमेटी चेयरपर्सन डॉ संजय कौशल ने अपने स्वागत भाषण से उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया.

नेतृत्व अधिकारों और कर्तव्यों से परे है : भरत लाल

सम्मेलन में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव भरत लाल व आइजी अमित लोढ़ा द्वारा दो मुख्य भाषण दिये गये. भरत लाल ने नेतृत्व, सार्वजनिक सेवा और सामाजिक मूल्यों पर बात की एवं युवा नेताओं से अपने उद्देश्य को जल्दी परिभाषित करने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेतृत्व अधिकारों और कर्तव्यों से परे है.

शक्ति जिम्मेदारी के साथ आती है : अमित

अमित लोढ़ा ने इस बात पर जोर दिया कि शक्ति जिम्मेदारी के साथ आती है और इसका उपयोग समाज की सेवा के लिए किया जाना चाहिए. उन्होंने जिम्मेदार नागरिकता को राष्ट्र में योगदान करने के लिए सबसे प्रभावी तरीका बताते हुए उसे आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि यह प्रेरणा को बनाये रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel