नवादा न्यूज : सिरदला पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा
सिरदला.
मंगलवार को सिरदला पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रजौली-गया मार्ग एसएच 70 पर एक हाइवा ट्रक को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी अनुसार, झारखंड से अवैध गिट्टी लेकर हाइवा ट्रक गया की ओर जा रहा था. इसी बीच सिरदला बाजार के समीप सिरदला पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. ट्रक जब्त करने के बाद सिरदला पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया. सूचना उपरांत जिला खान निरीक्षक सिरदला थाना पहुंचे और जब्त ट्रक का निरीक्षण किया. चालक से गिट्टी संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी. उसे प्रस्तुत करने में चालक असमर्थ रहा. इसके बाद जब्त ट्रक तथा वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में सिरदला पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि अवैध गिट्टी लोड एक हाइवा ट्रक को जब्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है