आमस. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बाद आयी तेज आंधी से काफी तबाही की खबर है. एक ओर जहां कई स्थानों पर शेड उड़ गये. वहीं कई स्थानों पर पेड़ों के टूट कर गिरने की भी सूचना है. तेज आंधी से बैदा गांव में स्थित कबाड़ी दुकान का बड़ा शेड उड़ गया है. मो मुर्शिद आलम ने बताया कि तेज आंधी से शेड उड़ने के कारण करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है. कोरमथू गांव निवासी मो ज़्याउद्दीन ने बताया कि तेज आंधी से उनके घर के पास स्थित वाहन शेड उड़ गया है और वाहन का शीशा टूट गया. बैदा निवासी मुख्तार अंसारी का भी वाहन शेड उड़ गया. अनेकों स्थानों पर शादी के पंडाल के भी उड़ने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है