गया. मिर्जा गालिब कॉलेज में बुधवार को बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, इस सत्र में वक्ताओं ने बायोटेक्नोलॉजी की उपयोगिता, रोजगार के अवसर, संभावना व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. विभाग के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे. इस सत्र में कक्षा 12 उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था. उन्होंने अपने प्रश्न रखे जिसका उन्हें समुचित उत्तर भी दिया गया. सत्र के दौरान बेहतर मार्गदर्शन से विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आये. विषय विशेषज्ञों ने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी में करियर का सुनहरा अवसर है. इसकी व्यापकता से स्टूडेंट्स को नयी दिशा मिलेगी. कार्यक्रम में शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी, प्रभारी प्राचार्य डॉ मो अली हुसैन, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की कॉ ऑर्डिनेटर इरफान नाहिद सहित कई प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है