वजीरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस ने उखड़ा से एक युवक को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शनिवार की संध्या पहर सूचना मिली की उखड़ा में कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में जब पुलिस ने पकड़े गये युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार युवक बड़ही बिगहा निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार है. उसी दौरान शराब के एक पुराने मामले में उखड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. हथियार के साथ गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है