डुमरिया. डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र के नंदई पंचायत अंतर्गत लकड़ाही गांव में एक घर में अचानक आग लगने से घर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी किसी को कोई पता नहीं है. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. लकड़ाही निवासी श्यामलाल पासवान उर्फ श्याम पासवान के घर में रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर समेत सारा सामान जल चुका था. सूचना मिलते ही गृहस्वामी एवं ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे तब तक सारा सामान जल चुका था. आग लगने से घर में रखा, बिजली मोटर, चारपायी, खेत पटाने वाला प्लास्टिक पाइप, मेाटरसाइकिल, सभी परिवार का कपडा, चौकी, चावल, गेहूं, दाल, सरसों, प्याज, लहसुन आदि जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान श्याम पासवान ने बताया कि हमलोग खेत में काम कर रहे थे, इसी बीच ग्रामीण द्वारा सूचना दिया गया कि घर में आग लगी है, सूचना मिलते ही दौड़े-दौड़े घर पहुंचे, आग पर काबू पाना चाहा पर आग का लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते सारा सामान जल गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना अंचल कार्यालय डुमरिया को दी गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. दूसरी ओर मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत रामचक गांव निवासी रामनन्दन ठाकूर के बास के कोठी में अचानक आग लग गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मैगरा थाने की पुलिस ने अग्नि शमन को सूचना देकर बुलाया व आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है