गया. चैती नवरात्र की शुरुआत व चांद दिखने के साथ रमजान के महीने के अंतिम दिन रविवार को दिन में चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं के बहने से लोग परेशान दिखे. गर्मी का पारा बढ़ गया है. तपिश भी महसूस की जा रही है. चूंकि चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाना है. इसको लेकर खास कर मुस्लिम खरीदार सोमवार को कड़ी धूप वि तपिश की परवाह किये बगैर बाजार में निकले और कपड़े सहित अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे रहे. इस कारण शहर के बारी रोड, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड सहित अन्य बाजारों में मुस्लिम खरीदारों की भीड़ देखी गयी. देर रात तक कपड़े, सेवइयां सहित अन्य किराना आदि सामानों की बिक्री के लिए बाजार में भीड़-भाड़ देखी गयी. दो अप्रैल से दोपहर बाद आसमान में छिटपुट बादल छाने की संभावना जतायी गयी है. इससे मौसम थोड़ा नर्म हो सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है