फतेहपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय संडेश्वर में गुरुवार को पांच बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के बाद बच्चों में नाराजगी देखी गयी. इस घटना के बाद बच्चों ने स्कूल में हंगामा किया. बच्चों का कहना था कि अक्सर स्कूल में बच्चों के अनुपात के हिसाब से खाना नहीं बनाया जाता है. अगर, भोजन की मांग की जाती है, तो बच्चों को डांट जाता है. इस घटना को लेकर प्रभारी सविता कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की गिनती करने के बाद ही स्कूल में भोजन बनाया जाता है. बुधवार को चार से पांच बच्चे काउंटिंग के बाद स्कूल पहुंचे थे. इसके कारण खाना कम पड़ गया. प्रभारी ने बताया कि खाना कम जाने के बाद बाजार से बिस्कुट मंगाकर देने की बात कही, पर बच्चों ने बताया कि उन्हें खाने के कुछ भी नहीं मिला है. एमडीएम प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी को फटकार लगायी गयी है. चार बच्चों को पुनः भोजन बनाकर खिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

