गया. गया कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का सत्र 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. देर शाम मतों की गिनती के बाद संतोष कुमार सिंह दोबारा कर्मचारी संघ के सचिव चुने गये. श्री सिंह ने 41 मतों से जीत दर्ज की. प्रतिद्वंद्वी संदीप कुमार को शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं संयुक्त सचिव के रूप में शिव शंकर यादव ने जीत दर्ज की. प्रतिद्वंदी राजीव रंजन को हार का सामना करना पड़ा. संयुक्त सचिव के दूसरे पद पर कमलेश प्रसाद ने 47 मत लाकर जीत दर्ज की वहीं जानकी यादव एवं पार्वती देवी को हार का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार 46 मत लाकर जीत दर्ज की. श्री कुमार ने मनीष प्रताप सिंह व विजय बहादुर को शिकस्त दी. उपाध्यक्ष पद पर उपेंद्र कुमार उपाध्याय ने 43 मत लाकर जीत दर्ज की. वहीं दुर्गेश कुमार सुमन 29 मत लाकर हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कोषाध्यक्ष के रूप में मो ताजुद्दीन निर्विरोध निर्वाचित किये गये. इसकी जानकारी गया कॉलेज गया के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने दी. सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी. चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा व चुनाव संयोजक राजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र ने विजय प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि आप सभी कॉलेज व कर्मचारी हित में अपना-अपना कार्य करेंगे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के लिए जरूरत पड़ने पर कॉलेज व विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जटिल समस्याओं को अविलंब दूर करने का काम करेंगे. साथ ही खेल परिसर में स्थित कर्मचारी के आवास का बाउंड्री करवाने का प्रयास रहेगा. नवनिर्वाचित सचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का पहला कॉलेज गया कॉलेज गया है जो कंफर्मेशन और सत्यापन राज्य सरकार द्वारा कराया गया है. कर्मचारी की समस्याओं को अपने संज्ञान में आते ही दूर करने का काम करेंगे. चुनाव में 73 सदस्यों ने वोट डाले. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में डॉ अंबरीश नारायण, कला भारती के अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार भारती, डॉ विभा सिंह, डॉ अमित कुमार पूर्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, नीरज कुमार सिंह, अंजनी कुमार सहित अन्य शामिल हैं. शिक्षक कर्मचारी व छात्रों ने फूलमाला के साथ स्वागत कर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

