केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बोधगया आयेंगे. रविवार को उनके माताजी की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर में उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना करेंगे. उक्त जानकारी वरीय भिक्षु भदंत हर्षबोधी ने दी. उन्होंने कहा कि बोधगया के बारे में उनसे बात करेंगे. महाबोधि मंदिर में मोबाइल के साथ जाने पर लगी रोक की जानकारी देंगे. महाबोधि मंदिर में उनके कर्मचारी और सदस्य को ही मोबाइल के साथ जाने की अनुमति है. पत्रकारों को मोबाइल के साथ जाने की अनुमति नहीं है. यह आपत्तिजनक है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. इधर, उनके विभागीय कार्यालय में जारी पत्र साझा करते हुए आरपीआइ के नेता शिव कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दिल्ली से पटना आयेंगे और सड़क मार्ग से दोपहर 12.30 बजे बोधगया पहुंचेंगे. निरीक्षण भवन में उनका प्रवास होगा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को पटना जायेंगे व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर बैठक करेंगे. शाम को वापस बोधगया आयेंगे व रविवार को बोधगया में एक एनजीओ के स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है