बेलागंज. मूलभूत संरचना के विकास से रोजगार का सृजन होता है. आज देश के हर क्षेत्र में विकास जारी है. आनेवाले दिन में रोजगार के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना होगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को बेलागंज में कही. डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के समीप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है. जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश में बड़ी बड़ी विकास की परियोजना चल रही हैं. इससे आनेवाले दिनों में बिहार में वृहत पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा. मंत्री ने कहा कि आज यह शुभारंभ हुए यह आधुनिक रेस्टोरेंट उसी का परिणाम है. जहां इस राजमार्ग के निर्माण होने से कई तरह के और रोजगार का सृजन होगा. रेस्टोरेंट के संचालक संचालक राजेंद्र राम ने बताया कि नवनिर्मित राजमार्ग के निर्माण के बाद परिवार के साथ गुजरने वाले लोगों को खान पान की समुचित व्यवस्था नहीं मिल रही थी. जिसे देखते हुए पारिवारिक रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है