गया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एक में शुक्रवार को एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया. इसमें इस विद्यालय के 1978 के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अपने बच्चों के साथ सपरिवार जुटे. सम्मेलन में कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, जालंधर, मुंबई व अन्य स्थानों से आकर पूर्ववर्ती विद्यार्थी इकट्ठा हुए. सभी ने विद्यालय के साथ अपने संबंधों को फिर से जीवंत किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता व पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही स्वागत गीत तथा झिझिया नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रथम आयोजन में सम्मिलित होकर मैं धन्य हो गया तथा अपने को भाग्यशाली बताया कि आज से 47 साल पुराने छात्रों के इस सम्मेलन में भागीदार हो पाया. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने स्कूल के दिनों की यादें साझा की. तबके अपने शिक्षकों को भी याद किया. अपने साथ पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों की जानकारी ली. वर्तमान विद्यार्थियों के साथ सभी ने डांस किया. पूर्व छात्रों में समरेन्द्र कुमार, रश्मि जेटली, गौतम कुमार चक्रवर्ती व अन्य बहुत उत्साहित थे. उन्होंने विद्यालय के साथ अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया और एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है