17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : दो यक्ष्मा मरीजों को अस्पताल प्रभारी ने लिया गोद

Gaya News: अस्पताल प्रभारी डॉ नदीम अख्तर व हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीमउद्दीन ने संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया

कोंच. यक्ष्मा दिवस पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच से जागरूकता रैली निकाली गयी. अस्पताल प्रभारी डॉ नदीम अख्तर व हेल्थ मैनेजर मोहम्मद वसीमउद्दीन ने संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया. विभिन्न स्लोगन लिखा हाथ में तख्तियां लिए स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने गया-गोह मुख्य सड़क होते हुए कोंच मोड तक गयी. पुनः उसी रास्ते से वापस अस्पताल परिसर पहुंची. इस बीच टीबी बीमारी मुक्त भारत बनाने को लेकर विभिन्न नारों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. वहीं, प्रखंड के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले यक्ष्मा मरीज को अस्पताल प्रभारी डॉ नदीम अख्तर ने निश्चय योजना के तहत गोद लिया. उन्होंने दोनों मरीजों को अपने स्तर से फूड बॉस्केट दिया. अस्पताल प्रभारी ने कोंच डीह व कोईरी बिगहा के रहनेवाले यक्ष्मा पीड़ित दोनों मरीजों को राशन, अंडा, बेदाम, हॉरलिक्स सहित अन्य खाद्य सामग्री दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी में दवा के साथ पौष्टिक खान-पान काफी जरूरी है. आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को इसका लाभ दिया गया. इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ नदीम अख्तर व हेल्थ मैनेजर मो वसीमउद्दीन, नवीन कुमार, श्रीकांत कुमार, सुनील प्रसाद, श्रवण गुप्ता, श्यामदेव मंडल, प्रकाश कुमार, रिकेश कुमार, मधु कुमारी, अलका चांदनी, रूबी कुमारी, संध्या कुमारी, रंजू कुमारी, कविता कुमारी व नीलू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel