खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के गया-पटना मुख्य मार्ग पर नौ माइल के समीप स्थित गणपति पेवर ब्लॉक कंपनी के कार्यालय में गोदाम का ताला काटकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया है. उक्त कंपनी अइमा पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र पासवान की बतायी जाती है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में लगी हार्ड डिस्क भी निकाल लिया है. आरोपित पहले पास के एक गोदाम में गये थे. लेकिन, वहां आदमी की मौजूदगी पाकर वहां से लौट गये और यहां घटना को अंजाम दिया गया. पास के गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि एक स्कार्पियो सवार पांच आदमी हैं. उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि इन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों द्वारा दो कार्टन सीसीटीवी कैमरा, एक एलसीडी टीवी, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर संहित सामग्री की चोरी की गयी है. नागेंद्र पासवान सरकारी स्तर पर वेंडर भी हैं, जो ब्लॉक परियोजित योजनाओं में सामग्री की डिलीवरी भी करते हैं. नागेंद्र पासवान ने सुबह इस मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

