टिकारी.
पंचानपुर बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग जाने से 36 हजार रुपये नकद व लगभग तीन लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया. घटना रविवार की रात की है. अचानक से जूता चप्पल की दुकान से धुंआ उठने लगा. धुंआ उठता देख आस पास के लोग जुटे जैसे ही लोगों को बाजार में आग लगने की जानकारी हुई अफरातफरी मच गयी., क्योंकि देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी. अगलगी की सूचना पर टिकारी से पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों के अथक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग की चपेट में आने से दुकान में करीब तीन लाख रुपये मूल्य का जूता-चप्पल और 36 हजार रुपया नकद के साथ-साथ सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया. यह तो संयोग अच्छा था कि अगल-बगल की दुकान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

