गया जी. जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं (एएमइ) को उपलब्ध कराने के लिए विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक हुई. डीइओ कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जेइ से बिहार विधानसभा 2025 चुनाव के लिए विद्यालयों में चिह्नित मतदान केंद्रों की जानकारी ली. उन्हें निर्देश दिया कि विद्यालय जो मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित हैं, वहां आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंडों में बीडीओ व बीइओ से चिह्नित विद्यालयों की सूची प्राप्त कर समन्वय स्थापित कर भौतिक निरीक्षण कर स्कूलों में रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य सुविधाओं का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. ये कोशिश रहे कि किसी भी प्रकार का अभाव नहीं रहे. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी गया के माध्यम से विद्यालय भवन बनाने अथवा मरम्मति से संबंधित जो पत्र जेइ को उपलब्ध कराया जा रहा है, उसका त्वरित निष्पादन कर डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

