31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, प्रभावी पैट्रोलिंग हो

Gaya News : इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र स्थित सलैया व कोठी थाने का निरीक्षण सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने किया. इनके साथ इमामगंज डीएसपी अमित कुमार भी मौजूद रहे.

इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र स्थित सलैया व कोठी थाने का निरीक्षण सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने किया. इनके साथ इमामगंज डीएसपी अमित कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान सिटी एसपी ने लंबित कांडों, वारंटियों की गिरफ्तारी, इश्तेहार व कुर्की पर त्वरित निष्पादन करने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों व असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, सूचना संकलन करने और प्रभावी पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. सिटी एसपी के द्वारा सलैया थाने के लिए निर्माणाधीन भवन के निर्माण का निरीक्षण करते हुए समीक्षा की गयी. इस दौरान पुलिस विभाग की जरूरतों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा निमार्ण कार्य को समय पर पूर्ण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. वहीं सिटी एसपी ने इमामगंज डीएसपी कार्यालय में लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ सभी दारोगा उपस्थित रहे. सिटी एसपी के समक्ष सभी लंबित कांडों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. सिटी एसपी ने लूट, हत्या, एससी- एसटी कांड और अन्य सभी महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा कर सभी आइओ को लंबित कांडों पर शीघ्र कारवाई करते हुए जल्द से जल्द कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर दारोगा चंदन कुमार राम, सुशील कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सलैया थाना अध्यक्ष श्रीनारायण यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें