12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नियमित रूप से सड़कों की जांच करते रहे अभियंता : मंत्री

Gaya News: जिले में चल रहे विकास कार्याें की ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने की समीक्षा

गया. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को गया पहुंचे और जिले में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक की. वहां मौजूद सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए छूटे हुए सड़कों की सूची प्राप्त करें, ताकि सड़कों का निर्माण किया जा सके. मंत्री ने डीएम से कहा कि जिले के सभी पंचायत सरकार भवन में राज्य स्तर से संचालित ग्रामीण सड़कों संबंधित मोबाइल ऐप पर शिकायत प्राप्ति की सुविधा रखी गयी है. जिसे सभी पंचायत सरकार भवन पर प्रदर्शित कराये, ताकि आम जनमानस इसका लाभ लेते हुए मोबाइल एप्लीकेशन शिकायत दर्ज करवा सकें. मंत्री ने सभी कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व कनीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि नियमित रूप से अपने क्षेत्रों की सड़कों की जांच फील्ड में घूम-घूम कर करते रहे. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन निर्मित व पंचवर्षीय रूटीन अनुरक्षण व डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि से बाहर हुए और बाहर होनेवाले सभी ग्रामीण पथों के नियमित व व्यवस्थित पुनर्निमाण, उन्नयन व नवीनीकरण हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत एक नये अवयव के रूप में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम को लागू करने का निर्णय बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा लिया गया है. इस योजना के तहत गया जिले के 718 पथों जिसकी लंबाई 1400.39 किलोमीटर व प्राक्कलित राशि 106352.240 लाख रुपये है, की स्वीकृति दी जा चुकी है.

नौ वर्षों के बाद फिर से शुरू की गयी है मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना

मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्कतता के लिए ग्रामीण पथों पर छूटे हुए पुल व पहुंच पथ आदि का निर्माण के लिए पहले मुख्यमंत्री सेतु योजना लागू था. इस योजना को बाद के वर्षों में बंद कर दी गयी थी. लेकिन, नौ वर्षों के फिर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की शुरूआत की गयी है. इसके तहत योजनाओं की स्वीकृति जिला संचालन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा की जायेगी. इस योजना के तहत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में गया जिला के गया, इमामगंज, नीमचकबथानी, शेरघाटी व टिकारी में 32 पुलों के निर्माण कार्य के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 12136 लाख रुपये लागत आयेगा.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रोड को बनाने की उठी मांग

डीएम ने कहा कि ग्रामीण सड़कें ग्रामीण विकास का प्रमुख घटक है. सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण अवयव है. ग्रामीण सड़क के रूप में विशाल सृजित परिसम्पतियों को क्षरण से बचाया जाना राज्य का मुख्य उद्देश्य रहा है. इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से कहा कि मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे डाक बाबा से चपरदह रोड काफी खराब स्थिति में है. वह सड़क नगर निगम की है. मंत्री ने डीएम को कहा कि नगर निगम से एनओसी प्राप्त करते हुए उक्त सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग में हस्तांतरित करते हुए तेजी से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क बनायी जायेगी. वजीरगंज आयुर्वेदिक कॉलेज जाने वाली सड़क जो जर्जर है, उसे भी तेजी से बनवाने की बात कही. बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि डुमरीचट्टी से डुडुवारग सड़क जर्जर है. वहीं, बाराचट्टी विधायक बीबीपेसरा जीटी रोड दो से बजारगंज तक सड़क खराब है. साथ ही काहुदाग से गोखुला नदी के समीप पुलिया निर्माण कराने की बात कही. बेलागंज मनोरमा देवी ने मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि बेलागंज में सड़क व पुल पुलिया का जाल बिछाने का कार्य किया गया है. उन्होंने बेलहाड़ी ग्राम में पोखरा के समीप पुलिया निर्माण की मांग किया है. इसके अलावा कोरमथु पंचायत में चिरमीची बिगहा में पुलिया की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel