गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने वाले गया के नौ बच्चे पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिये. 22 मार्च को बिहार दिवस पर पटना में आयोजित प्रतियोगिता में प्लस टू जिला स्कूल के छात्र जीतू मौर्य ने क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जीतू स्कूल में 11वीं का छात्र है. प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक छात्र शामिल हुए थे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने पर जीतू को जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सहित कार्यक्रम के नोडल सह जिला स्कूल के गणित शिक्षक प्रमोद कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं व बधाई दी है. एनसीइआरटी के उप निदेशक रश्मि प्रभा ने विजेता बच्चों को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. साथ ही क्विज में गया की ही सुधा कुमारी वर्ग छह- आठ मध्य विद्यालय सरैया खिजरसराय. गणित ओलिंपियाड में प्रविण कुमार वर्ग नौ-12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौशनगंज बांकेबाजार, नीलम कुमारी वर्ग छह-आठ मध्य विद्यालय नकनुपा शेरघाटी व ललित कला में समीर कुमार वर्ग नौ-12 उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलेमपुर टिकारी, निशा कुमारी वर्ग छह- आठ मध्य विद्यालय गिंजोई खुर्द टनकुप्पा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि सभी बच्चों को गया से शुक्रवार को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है