गया. समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित करने के संबंध में एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वरीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बीडीओ, सीओ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर प्रशिक्षण में भाग लिया. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर 14 अप्रैल से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाये. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को मोहनपुर प्रखंड के बगुला पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. 19 अप्रैल से सभी प्रखंडों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजन होगा. डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सके, इसके लिए शिविर के पूर्व प्रखंड स्तर के कर्मियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को योजनाओं से वंचित परिवारों से आवेदन प्राप्त कर उनका निदान ऑन स्पॉट कर आवेदकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाये. किसी भी परिस्थिति में कोई लाभुक किसी योजनाओं से वंचित नहीं रहे. यदि कोई पदाधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरती तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस प्रशिक्षण में डीडीसी, एडीएम (राजस्व), एडीएम (विशेष कार्यक्रम), एडीएम (विभागीय जांच), विशेष कार्य पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीआरओ जनसंपर्क सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है