मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसार गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय युवक की मौत गर्दन की हड्डी टूट जाने के कारण इलाज दौरान रिम्स (रांची) में हो गयी. इधर, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की देवशरण यादव के 24 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गयी है. पीड़ित परिवार से पूर्व मंत्री अवधेश सिंह मिले और दुख की घड़ी में धैर्य से काम करने की नसीहत दी. जानकारी के अनुसार, बिसार गांव के खेल मैदान में बिहार पुलिस की तैयारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवक नित्य पहुंचते हैं और दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद के अलावा अन्य फिजिकल तैयारी करते हैं. 26 मार्च की सुबह भी सभी युवक फिजिकल तैयारी कर रहे थे. तभी ऊंची कूद के दौरान नवीन कुमार असंतुलित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. इसमें उसे परिवार वालों को बताया गया कि गर्दन की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) टूट गयी है. उसे बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 28 मार्च को मौत हो गयी. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, जानकारी पाते ही पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह मृतक परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सहानुभूति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

