बोधगया.
बोधगया नगर पर्षद कार्यालय में मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के सालाना बजट को स्वीकृति प्रदान की गयी. नगर पर्षद के सालाना बजट में अनुमानित आय 224 करोड़ नौ लाख 22 हजार रुपये व कुल अनुमानित व्यय 224 करोड़ दो लाख 55 हजार रुपये तय किया गया है. अनुमानित आय में प्रारंभिक अनुमानित शेष रोकड़ व बैंक से 68 करोड़ 14 लाख 24 हजार 540 रुपये व सरकार व अन्य विभिन्न स्रोतों से अनुमानित प्राप्ति 155 करोड़ 94 लाख 97 हजार 460 रुपये हैं. इस तरह नगर पर्षद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में छह लाख 67 हजार रुपये का अनुमानित लाभ होने की संभावना है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रस्तावित आम बजट को स्टैंडिंग कमेटी से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है व अब इसे नगर पर्षद की बोर्ड में पारित कराया जायेगा. उम्मीद है कि अगले दो दिनों में नगर पर्षद बोर्ड की बैठक होगी व आम बजट का पारित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

