गया़ गया रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाने के अच्छे परिणाम सामने आये हैं. गया रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर के साथ-साथ टिकट वेडिंग मशीन से यात्रियों ने 18 मार्च को एक दिन में ही 23,489 टिकट बुक किया है. इस दौरान रेलवे को 29 लाख 86 हजार 355 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. अधिकारियों का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में गया जंक्शन के लिए एक दिन में यह सर्वाधिक अनारक्षित टिकट बुकिंग व उससे प्राप्त राजस्व है. उन्होंने बताया कि अगर आप लोग भीड़ में नहीं आना चाहते है तो यूटीएस के माध्यम से अपने मोबाइल से टिकट बनाने की सुविधा दी गयी है. यूटीएस के माध्यम से भी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर व स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों पर वेडिंग टिकट मशीन की सुविधा दी गयी है.
टिकट लेकर करें सफर : सीनियर डीसीएम
डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन कुमार ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि टिकट लेकर ही सफर करें. अन्यथा फजीहत में फंस सकते हैं. डीसीएम ने कहा कि यूटीएस एप के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला जा रहा है. यह टिकट वैध माना जाता है. इससे यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

