गया. गया बार एसोसिएशन के 2025-27 चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन 12 अधिवक्ता उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए बिंदेश्वरी प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए रामदेनी सिंह व सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव पद के लिए संजय कुमार सिंह व जगदीश प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव पद के लिए नंदकिशोर प्रसाद श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य के लिए रामविलास सिंह, मोहम्मद कामरान आलम, मुकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, निखत परवीन व निरंजन कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा ने दी. गौरतलब है कि कुल 25 पद के लिए 17 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक पद के लिए एक, संयुक्त सचिव सहायक सचिव व उपाध्यक्ष के लिए तीन पद, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात पद व वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच पदों पर चुनाव संपन्न कराया जायेगा. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, आशुतोष पांडेय एवं विजय कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया निर्बाध गति से चल रही है. उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए हम सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 10:30 से 4:30 बजे तक किया जा रहा है. इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकार ब्रजभूषण सिंह, सूरज प्रकाश, दिनेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र कुमार व अरुण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

