गया. गया कॉलेज में शुक्रवार को बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान परिसर में प्रिंसिपल, शिक्षक, स्टूडेंट्स व अन्य ने मानव शृंखला बनाकर बिहार के गौरव को याद किया. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हम बिहार दिवस के उपलक्ष्य में मानव शृंखला बनाकर देशवासियों को संदेश देना चाह रहे है कि हम सब एकजुट हैं. बिना कोई भेदभाव के हमें मिलकर आगे बढ़ना है. कॉलेज के शिक्षा शास्त्र के छात्रों के द्वारा परिसर में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के हेड डॉ धनंजय धीरज, एमबीए विभाग के हेड डॉ अंबरीश नारायण, एमसीए विभाग के हेड डॉ अमित कुमार, कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ सदरे आलम, डॉ अभिषेक कुमार, कला भारती के समन्वयक डॉ पंकज भारती, डॉ आनंद कुमार, डॉ रानी नीना प्रिया, अमृता सिन्हा, श्वेता सिंह, निखत परवीन, अजय शर्मा, मुजाहिद इमाम, अश्विनी कुमार, कैलाश प्रसाद, मुकेश कुमार तिवारी व अरुण कुमार सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है