गया जी. बिजली मीटर अपडेट कराने के बहाने साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने विष्णुपद थाने के माड़नपुर मुहल्ला निवासी बृजनंदन प्रसाद को धोखे में ले लिया और उनके बैंक खाते से 39,999 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर विष्णुपद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा कि बिजली मीटर अपडेट नहीं होने के कारण बिजली बिल बकाया है. मीटर अपडेट कराने के नाम पर उसने बृजनंदन प्रसाद को मोबाइल के प्ले स्टोर से ‘प्ले प्रोटेक्ट’ डाउनलोड करने को कहा. पीड़ित ने अपराधी के बताये अनुसार ऐप डाउनलोड कर दिया, जिसके बाद उनका मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया. कुछ देर बाद जब फोन चालू हुआ, तो उनके खाते से 39,999 रुपये निकासी का मैसेज मिला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थाना पुलिस ने साइबर ठगी के इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

