बाराचट्टी.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री व प्रखंड अध्यक्ष रहे सत्येंद्र पांडे की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी. मृतक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार के निवासी थे और अपने पीछे पत्नी व बच्चों को छोड़ गये हैं. पिछले दिनों सत्येंद्र पांडेय की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. इसके बाद उन्हें आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज घोषित किया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी है. इधर, उनकी मौत पर इलाके के लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए कहा कि दिवंगत पांडेय एक प्रखर नेता थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर रुचि लेते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है