11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानपुर में काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त, तीन अरेस्ट

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इसमें काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त की गयी.

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इसमें काफी मात्रा में विदेशी व महुआ शराब जब्त की गयी. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर मल्लाह टोली के समीप रेलवे लाइन के किनारे प्रशिक्षु एसआइ रविराज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 565 लीटर महुआ शराब, 38 लीटर केन वियर के साथ नौ लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. घटनास्थल से दो शराब धंधेबाजों को भी दबोच लिया गया. शराब धंधेबाज की पहचान मानपुर गांधीनगर मुहल्ले के रहनेवाला रंजन कुमार व मल्लाह टोली के रहनेवाले सियाराम पासवान के रूप में की गयी है. इधर, दूसरी तरफ स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर गांव के विद्यालय समीप ऑटो में लदी विभिन्न ब्रांड की 47 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. शराब धंधेबाज सह ऑटो चालक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनी गांव के रहनेवाला अमित कुमार यादव के रूप में की गयी है. पूछताछ में शराब धंधेबाज से जानकारी मिली कि झारखंड से ट्रेन से शराब लायी गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई हो रही है. इसमें मोहनपुर का युवक को जेल भेज दिया गया है. ऑटो एवं शराब को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel