नीमचक बथानी. बथानी थाना क्षेत्र के मंझौली में पिछले सप्ताह छोटे भाई की पत्नी की बड़े भाई के द्वारा हत्या किये जाने के मामले में मृतका के भाई द्वारा पति, जेठ, देवर समेत पांच लोगों पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपित बाहर भाग गये हैं. गठित टीम के द्वारा मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हैदराबाद से आकर आरोपित तबरेज ने मंझौली स्थित घर आकर अपने छोटे भाई की पत्नी तरन्नुम खातून की हत्या कर दी थी. मृतका के मायकेवालों को खुदकुशी करने की सूचना दी थी, इसके उपरांत मृतका के भाई दानिश के द्वारा बथानी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका के परिजनों के अनुसार उसके बच्चे स्कूल गये हुए थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी मृतका के साथ ससुरालवाले के द्वारा मारपीट की जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है