गया जी न्यूज : कैनाल नहर में पानी जरूरत के अनुसार नहीं मिलता
प्रतिनिधि, कोंच.
कोंच प्रखंड कृषि आधारित क्षेत्र है. यहां के किसानों का मुख्य पेशा कृषि है और कृषि के लिए पानी अति आवश्यक है. यहां के किसान पहले नेरा नदी पर बांध से निकली पइन और उत्तर कैनाल के सहारे खेती करते थे. लेकिन, अब नेरा नदी बिल्कुल मृत अवस्था में है. वहीं, कैनाल नहर में पानी किसानों की जरूरत के अनुसार नहीं आता है. इसका सीधा असर किसानों की फसलों पर हो रहा है. नेरा नदी से कोंच घोरहा, ददरेजी, नेहोरा, खजुरी, मननपुर समेत दर्जनों गांव लाभान्वित होते थे. आज मोटर के सहारे कृषि हो गयी है. नहर किनारे सिंदुआरी, मोक, मखदुमपुर, केर, दौलतपुर व लोदीपुर तक के दर्जनों गांवों के किसान पानी के लिए नहर पर नजर लगाये बैठे हैं, जबकि अब रोहन आने में मात्र एक सप्ताह का समय बचा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है