डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के बुधनी बाजार के समीप बुधवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक अपराधी के दोनों पैरों में गोलियां लगीं. इसके बाद पुलिस ने जख्मी अपराधी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान गुरुआ थाने के कमलबिगहा निवासी धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गयी. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया. इसके पहले ही पुलिस ने एक अन्य अपराधी को धर दबोचा था. वह गया के ही बहेरा (शेरघाटी) थाना क्षेत्र का लेम्बोगड़ा गांव निवासी अमन पासवान बताया जाता है. पुलिस ने दोनों अपराधियों की तलाशी ली, तो धर्मेंद्र के पास से एक पिस्टल, एक मोबाइल फोन और अमन के पास से एक कट्टा बरामद किया गया. गया से सिटी एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और इस एनकाउंटर में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. साथ ही विशेष टीम (एसआइटी) गठित करने को कहा. मौके पर एफएसएल की टीम को अनुसंधान व साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया. पूछताछ में पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लूटपाट करने के फिराक में जुटे थे. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि चतरा मोड़ के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. टेक्निकल सेल की रिपोर्ट पर एसएसपी आनंद कुमार ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया और दल चतरा मोड़ के पास बुधनी बाजार स्थित एक घर में छापामारी करने पहुंचा, तो कुछ अपराधी दीवार कूद कर भागने लगे. इस दौरान अमन पासवान को पकड़ लिया गया. वहीं, एक अपराधी ने पुलिस बल पर पांच राउंड फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड गोलियां चलायीं, तो अपराधी के दोनों पैरों में गोलयां लगीं. इससे वह गिर गया और पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में ले लिया. उसकी पहचान धर्मेंद्र पासवान के रूप में की गयी. अन्य अपराधियों को पकड़ने के पुलिस पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर पहले से ही गुरुआ और बहेरा थाने में कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है