मानपुर. गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित मंझौली के समीप शनिवार की देर रात ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर उसका इ-रिक्शा, मोबाइल, पैसा लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित चालक ने घटना की जानकारी देर रात स्थानीय मुफस्सिल थाना आकर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचैया गली नियर रामरूचि विद्यालय मुहल्ले के रहनेवाले 28 वर्षीय इ-रिक्शा चालक सह मालिक राहुल कुमार इ-रिक्शा लेकर गया रेलवे स्टेशन पहुंचा था. तभी दो युवक यात्री बनकर उसे ग्रीन फील्ड पहाड़ी से आगे आने के लिए रिजर्व किया और गंतव्य को निकल गये. इस दौरान जब यात्री वाहन से सड़क किनारे उतरा और भाड़ा देने लगा तभी बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश आये और मारपीट करने लगे. चालक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों को यात्री फोन कर बुलाया और इ-रिक्शा, मोबाइल फोन व कुछ पैकेट में रखे पैसे लूट लिये और भाग खड़ा हुआ. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इ-रिक्शा चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना हुई है, जिसमें पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है