परैया. थाना क्षेत्र के रामडीह गांव के युवक विवेक पासवान की मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. गौरतलब हो कि परैया और गुरारू रेलवे स्टेशन के बीच जमालपुर रेल गुमटी के पास बुधवार की रात रामडीह गांव के युवक विवेक पासवान का शव देखा गया था, जिसकी सूचना गेट मैन ने स्थानीय थाना को दिया. उस समय मृतक के परिजन शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते हुए शव अपने घर ले गये, जबकि सुबह होते ही परिजनों ने हंगामा शुरू करते हुए हत्या की आशंका जतायी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

