28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीयू-गया-प्रधानखांटा रूट पर 160 KMPH की स्पीड से गुजरेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

DDU-Gaya-Pradhankhanta Route: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह काम न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे रेल यात्रियों को भविष्य में समय की बचत और बेहतर यात्रा सुविधा भी मिलेगी. गया-किऊल रेलखंड पर शनिवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया. इस पुल के निर्माण से यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में सुविधा होगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.

DDU-Gaya-Pradhankhanta Route: डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड पर ट्रेनों की गति को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार मेगा ब्लॉक लेकर रेल पटरियों, स्लैब और गर्डर को बदला जा रहा है, ताकि ट्रेनों की तेज रफ्तार को सुरक्षित और टिकाऊ आधार मिल सके. इस परियोजना के तहत पहला ट्रायल रन चार अप्रैल को किया गया था. अब जल्द ही इस मार्ग पर दूसरा ट्रायल रन की योजना बनायी गयी है.

क्या बोले रेलवे अधिकारी

इसके लिए अलग-अलग तिथियों में रेलवे स्टेशनों पर ब्लॉक लेकर आवश्यक संरचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं. शनिवार को परैया-गया रेलखंड के ब्रिज संख्या 393 पर विशेष मेगा ब्लॉक लेकर काम किया गया. इस दौरान डाउन लाइन पर 3:35 से 6:20 तक व अप लाइन पर 4:10 से 6:40 तक ब्लॉक रहा. इस दौरान गर्डर, स्लैब, रेल पटरी और लाइन को बदला गया. इसके कारण कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नियंत्रित कर किया गया.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह काम एक समग्र परियोजना का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सुरक्षित बनाया जा रहा है. इन प्रयासों से यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि एक सुविधाजनक और भरोसेमंद यात्रा अनुभव भी मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

थोड़ी असुविधा, लेकिन बड़ा फायदा

रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अस्थायी असुविधा के लिए खेद है, लेकिन यह कार्य लंबे समय के लाभ के लिए आवश्यक है. यह बदलाव ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने, सुरक्षा सुधारने और सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel