गया
. सीयूएसबी के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनिंद्य देब को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) के जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय में अगले सप्ताह आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है. डॉ अनिंद्य देब, हयात रीजेंसी डलेस, हर्नडन, वीए, यूएसए में एक से तीन मई तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन डीसी हेल्थ कम्युनिकेशन कॉन्फ्रेंस (डीसीएचसी) 2025 में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ मीडिया विभाग के डीन एवं अध्यक्ष प्रो के शिवा शंकर तथा विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने डॉ देब को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सम्मेलन के लिए चयनित शोधपत्र का शीर्षक है, ऑनलाइन स्वास्थ्य समुदाय किस प्रकार रोगी-प्रदाता प्रकटीकरण को सुगम बनाते हैं तथा स्वास्थ्य सेवा गतिशीलता को नया स्वरूप देते हैं. यह शोध पत्र डॉ अनिंद्य देब और उनकी पीएचडी शोधकर्ता अंजलि जोशी द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया है, जिसे सम्मेलन में डॉ देब द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. यह शोधपत्र ऑनलाइन स्वास्थ्य समुदायों में रोगियों और स्वास्थ्य प्रदाताओं के बीच संचार की भूमिका, विशेष रूप से एंडोमेट्रियोसिस जैसी जटिल बीमारी से पीड़ित महिलाओं के संदर्भ में पर प्रकाश डालता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

