गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के संयुक्त आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला व जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हज़ार रुपया करने, सभी भूमिहीनों को 10 डिसिमिल जमीन देने, आवास योजना का लाभ देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, किसानों का कर्ज माफ करने, 200 यूनिट बिजली फ्री देने, शहरी और ग्रामीण सरकारी जमीन पर बसे लोगों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हटाने पर रोक लगाने, स्कीम वर्कर्स को स्थायी करने, आरक्षण की वृद्धि को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग सरकार से कर रहे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव सीता राम शर्मा, सीपीएम के जिला सचिव पारस नाथ सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है