बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. 10 साल बाद एमयू में हो रहे इस दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी की ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता दिखायी दे रही है. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश रहेंगे. समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 के विभिन्न विभागों के टॉपर 34 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. साथ ही, इसी सत्र में उत्तीर्ण 190 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जायेगी. इसके अलावा, 2024 में पीएचडी की मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 248 शोधार्थियों को भी डिग्री प्रदान की जायेगी, जबकि दो विशिष्ट व्यक्तियों को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा.
लंबित परीक्षाओं का आयोजन कराया और सत्र को नियमित किया : कुलपति
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व कुलपति पद संभालने के बाद उन्होंने सत्र की स्थिति की समीक्षा की. उस समय सत्र काफी पिछड़ा हुआ था और परीक्षाएं लंबित थीं. उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के सहयोग से सभी लंबित परीक्षाओं का आयोजन कराया और सत्र को नियमित कर दिया. इसी उपलब्धि को देखते हुए, मनोबल बढ़ाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
अंतिम बार 2014 में हुआ था दीक्षांत समारोह
उल्लेखनीय है कि अंतिम बार 2014 में तत्कालीन कुलपति प्रो मोहम्मद इश्तियाक के कार्यकाल में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. उस समय समारोह में तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद तथा गुजरात की महारानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं. इसके बाद सत्र के लगातार पिछड़ने, परीक्षाओं के लंबित रहने, कोविड-19 और नियमित कुलपतियों की अनुपस्थिति के कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो सका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

