शेरघाटी. अग्निशमन विभाग की सिपाही ज्योति कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. शनिवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आयी है. पुलिस इस घटना को लेकर परिवारवालों की शिकायत के आधार पर एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है. पुलिस बारीकी से एक-एक बिंदुओं पर काम कर रही है. बता दें कि मंगलवार की सुबह ज्योति का शव प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उसके कमरे से पुलिस ने बरामद किया था. घटना के वक्त ज्योति अपने कमरे में अकेले थी. वहीं इस मामले में ज्योति के पति चंदन कुमार ने सिपाही राजेश कुमार एवं पदाधिकारी कृष्णा मुरारी प्रसाद के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि ज्योति को पदाधिकारी प्रताड़ित किया करते थे, जिसकी शिकायत पूर्व में वरीय अधिकारियों से भी की. उल्लेखनीय है कि ज्योति के पति की शिकायत के बाद पुलिस ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, सिपाही सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है