वजीरगंज. वजीरगंज के मुक्ता गार्डेन में गुरुवार को कांग्रेस ने शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हमारे देश के जवान जब देश की सीमा पर खून बहाकर अपनी जान दांव पर लगाते हुए पाकिस्तान से युद्ध कर रहे थे और सफलता मिलने ही वाली थी. तभी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्वीट कर सीजफायर करवाने की बात कहते हैं और उनके उस निर्णय को हमारे प्रधानमंत्री मान लेते हैं. अगर वह लीडर होते तो वह खुद निर्णय लेते और सर्वदलीय बैठक में सहमति के अनुसार सीजफायर लागू करते, जो उन्होंने नहीं किया और उल्टे वे राजनीतिक दौरे करते रहे. उन्होंने कहा कि सेना का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए जो शब्द कहे, उसके लिए भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. बधाई देना चाहते हैं कि देश की उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के जजों ने उस मंत्री के दिये बयान के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मोहन श्रीवास्तव, उदय मांझी, संतोष कुशवाहा, गणेश पासवान, विशाल कुमार, नैना देवी, डॉ पिंकी कुमारी, रामाश्रय सिंह, सतीश सिंह, रंजीत सिंह, चिंता देवी, डॉ शशि शेखर आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर मानपुर और वजीरगंज के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है