फोटो- गया बेलागंज- 3500- छानबीन करती पुलिस. फोटो- गया बेलागंज- 3501- क्षतिग्रस्त सीसीटीवी कैमरा. प्रतिनिधि, बेलागंज बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों पर मतदान से पहले ही असामाजिक तत्वों ने लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया. स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा है. इसे लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक विकास भवन नेयुरी पूर्वी भाग बूथ नंबर 127 व सामुदायिक विकास भवन पश्चिमी भाग बूथ नंबर 128 पर लगे सीसीटीवी कैमराें को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी राकेश वर्मा व शुभम मिश्रा ने बताया कि मतदान केंद्र पहुंचने पर देखा गया कि उक्त दोनों मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमराें को तोड़कर अन्यत्र फेंक दिया गया है. जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

