13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता की घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में शेरघाटी में भी रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

शेरघाटी. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में शेरघाटी में भी रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. शेरघाटी नगर पर्षद से लेकर जेपी चौक तक निकाले गये कैंडल मार्च में इनरव्हील क्लब की महिलाओं के साथ, बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी, दवा विक्रेता संघ सहित आम नागरिक शामिल हुए. हाथों में तख्ती लिए ये लोग पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग करते दिखे. जेपी चौक पर पहुंचकर लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक डॉक्टर की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इस अवसर पर कैंडल मार्च की अगुआई कर रहीं इनरव्हील क्लब की सचिव रंजीता अग्रवाल, अध्यक्ष अनिता अग्रवाल आदि ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल होनी चाहिए. मार्च में डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ धर्मेंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की ममता गुप्ता, सुनीता जैन, अलकनंदा, दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष राजीव पाठक, रवि अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार, घनश्याम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल के अलावा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं और नगर परिषद की महिला कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें