गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी सोमवार से शुरू हो रही है. 25 फरवरी तक परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. परीक्षा के लिए गया में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 73782 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 36411 छात्र व 37371 छात्राएं शामिल हाेंगी. सदर अनुमंडल में 42, शेरघाटी अनुमंडल में आठ, टिकारी अनुमंडल में पांच तथा नीमचक बथानी अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात आधा घंटा पूर्व तक ही दी जायेगी. परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला भविष्य निधि पदाधिकारी रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 2220207 है.
टिकारी में 3261 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
सोमवार से प्रारंभ होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा की सारी तैयारी अनुमंडल प्रशासन ने पूरी कर ली है. टिकारी में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. लगभग सभी केंद्रों को मिलाकर 3261 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. राज इंटर कॉलेज को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां सबसे अधिक छात्रों का क्रमांक आवंटित किया गया है. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य सैयद अख्तर हुसैन ने बताया कि लगभग 1244 परीक्षार्थी का रोल आवंटित है. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर 456, प्लस टू उच्च विद्यालय प्रकाश विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर 513, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 474, राज स्कूल में 1244 व एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 574 परीक्षार्थियों का रोल आवंटित किया गया है. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है