वरीय संवाददाता, बोधगया. तथागत की तपोस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी के पास रविवार को प्रज्ञा भूमि ट्रस्ट की ओर से बुद्ध की मूर्ति का अनावरण किया गया. अखिल भारतीय भिखु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदंत आनंद महाथेरो ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर भिक्षु महासंघ से जुड़े सैकड़ों भिक्षु मौजूद रहे. कार्यक्रम के संयोजक भिक्षु वीपी धीरो ज्योति ने बताया कि श्रद्धालुओं के दान से निर्मित बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया है व अब यहां पर बौद्ध मठ का निर्माण किया जायेगा. इनमें ज्यादातर श्रद्धालु महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

