21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन बचाने के उद्देश्य को मजबूत बनाता है रक्तदान

आइआइएम बोधगया में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

फोटो- गया बोधगया 210-रक्तदान शिविर में शामिल हुए आइआइएम बोधगया के स्टूडेंट्स व अन्य

आइआइएम बोधगया में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

संस्थान के 150 से अधिक सदस्यों ने उत्साह व सेवा भावना के साथ किया रक्तदानवरीय संवाददाता, बोधगया

आइआइएम बोधगया ने एएनएमएमसीएच, गया के साथ मिलकर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह शिविर आइआइएम परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर, छात्र व कर्मचारियों सहित संस्थान के 150 से अधिक सदस्यों ने उत्साह व सेवा भावना के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व आइआइएम की निदेशक प्रो विनीता एस साहाय, सीएसआर कमेटी के चेयरपर्सन प्रो सुरेश के जी व अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच), गया की ओर से डॉ लालदेव कुमार के निरीक्षण में आयोजित किया गया. एएनएमएमसीएच की आठ सदस्यीय चिकित्सा टीम ने निष्ठा और सावधानी के साथ संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया. संग्रहित रक्त एएनएमएमसीएच, गया के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया, जहां यह आपात स्थितियों में गंभीर रोगियों, प्रसूता तथा दुर्घटना पीड़ितों के उपचार में जीवनरक्षक सहायता प्रदान करेगा. आइआइएम द्वारा यह रक्तदान शिविर पिछले तीन वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो समाज की सेवा व जीवन बचाने के इस उद्देश्य को और मजबूत बनाता है. कार्यक्रम के दौरान प्रो विशाल वानखेडे ने कहा कि रक्तदान मानवता की महान सेवा है, जहां जरूरतमंदों को जीवन देता है. वहीं, रक्तदाता के स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाता है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रक्तदान कर एक स्वस्थ व सहयोगी समाज के निर्माण में योगदान दें. छात्रों ने भी इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए यह अपील की कि एक यूनिट रक्त से तीन जीवन बचाया जा सकता है. इस कारण हर व्यक्ति को आगे आकर इस मानवीय कार्य का हिस्सा बनना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel