10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में बड़ी संख्या में हथियारों की बड़ी खेप बरामद , पुलिस ने दबोचे 12 अपराधी

गया पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गया में बड़ी संख्या में हथियारों के साथ 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छापेमारी कर चार राइफल, एक देसी पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल व एक दोनाली बंदूक बरामद की.

गया पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गया जिले के नीमचक बथानी थाने के सिमरौर गांव में रविवार की सुबह छापेमारी कर चार राइफल, एक देसी पिस्टल, एक रेगुलर पिस्टल व एक दोनाली बंदूक बरामद की. साथ ही गया जिले के नौ, नालंदा जिले के एक और नवादा जिले के रहनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वहां से 12 बोर के नौ कारतूस, 7.6 लिखे सात कारतूस, 315 बोर के 40 कारतूस, पिस्टल के दो मैगजीन, चार बाइक, छह स्मार्ट फोन व सात की-पैड मोबाइल फोन भी जब्त किये. यह जानकारी रविवार की रात गया शहर स्थित पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरप्रीत कौर ने दी.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के नीमचक बथानी थाने के सिमरौर गांव के रहनेवाले मोहम्मद एकराम हसन के बेटे राजू आलम उर्फ राजू खान, गया जिले के कोठी थाने के झिकटिया गांव के रहनेवाले सलीम खां के बेटे मोनू उर्फ भानू खां, नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाने के कागजी मुहल्ले के रहनेवाले सुलेमान अहमद के बेटे मोहम्मद मोनाजिर हसन, नवादा जिले के नारदीगंज मुहल्ले के अरुण प्रसाद के बेटे निर्भय कुमार, गया जिले के आमस थाने के हेमजापुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद इलियास के बेटे मोहम्मद इम्तेयाज, नवादा जिले के नारदीगंज थाने के देवनपुरा के रहनेवाले रामनंदन प्रसाद के बेटे अमित राज उर्फ भोलू यादव, नीमचक बथानी थाने के नटेसर गांव के रहनेवाले मोहम्मद इदरिश के बेटे शमशेर आलम उर्फ गुड्डू, नीमचक बथानी थाने के सरैन गांव के रहनेवाले मोहम्मद इलियास के बेटे मोहम्मद अली इमाम, सरैन गांव के रहनेवाले सिराज मियां के बेटे मोहम्म्द सैयद आलम, नटेसर गांव के रहनेवाले अब्दुल गफ्फार के बेटे मोहम्मद मुस्तफा, सिमरौर गांव के रहनेवाले सिराजुद्दीन के बेटे मसूद आमल व सिमरौर गांव के रहनेवाले मोहम्मद मकसूद आलम के बेटे मोहम्मद अरबाज शामिल हैं.

पेरोल पर छूटा था राजू खान

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि 27 जुलाई 2018 को नीमचक बथानी थाना इलाके में मोहम्मद मुमताज की हत्या हुई थी. इस मामले में सिमरौर गांव के रहनेवाले राजू आलम उर्फ राजू खान सहित अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए नीमचक बथानी थाने में कांड संख्या 103/18 दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट, 120 बी, 147, 148 व 149 लगाया गया था. इसी मामले में राजू खान जेल में बंद था. लेकिन, विगत 15 दिन पहले चिकित्सीय कारणों का हवाला देते हुए राजू खान पेरोल पर जेल से छूट कर आया था. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि राजू खान का निवास स्थल उसके नाना रइस मियां के घर में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें